logo

पी.जी. कॉलेज में कल लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन होगा मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.

पी.जी. कॉलेज में कल लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन होगा
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत कलेक्टर मन्दसौर के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय, मन्दसौर द्वारा पीजी कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई और एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 27 मई 2023 को लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस कैंप पी.जी. कॉलेज के डे केयर में आयोजित होगा। जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराडे ने बताया है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत पीजी. कॉलेज के डे केयर में में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस हेतु जिला RTO के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लाइसेंस हेतु विद्यार्थियों को आधार कार्ड, दसवीं की अंक सूची, पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। छात्राओं के लिए यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी और जबकि छात्रों को लर्निंग लाइसेंस हेतु फीस देना होगा।

0
0 views